Lagatar desk : अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की थी. आज दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई.
शोभिता का खास पोस्ट
शोभिता ने इस मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक वीडियो शेयर किया.जिसमें हल्दी और शादी के कई खूबसूरत पल शामिल हैं. साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हवा हमेशा घर की ओर बहती है. उस शख्स के साथ सूरज की एक रोमांचक यात्रा पर जिसे मैं पति कहती हूं…नागा चैतन्य ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा -तुम्हारे सफर का हिस्सा बनकर धन्य हूं मेरे प्यार. सालगिरह मुबारक.
शादी का वीडियो
शेयर किए वीडियो में शोभिता कहती हैं -मैं ये नहीं मानती कि कोई इंसान अधूरा होता है और कोई आकर उसे पूरा कर देता है. हम अपने आप में पूरे हैं. फिर भी उनके बिना मैं पूरी नहीं रह पाऊंगी.नागा चैतन्य भी मुस्कुराते हुए कहते हैं-सुबह उठते ही और रात को सोते वक्त उनका ख्याल आता है.
शोभिता और नागा के बारे में
शादी से पहले दोनों ने लगभग दो साल तक डेट किया. शादी समारोह में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.नागा चैतन्य की पहली शादी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी, जो 2022 में खत्म हो गई. सामंथा ने हाल ही में, 1 दिसंबर 2025, फिल्ममेकर राज निदिमोरु से ईशा फाउंडेशन में शादी रचाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment