Search

नागा बाबा खटाल : लॉटरी से 90 फल एवं सब्जी विक्रेताओं को चबूतरा आवंटित

Ranchi : नागा बाबा खटाल के 90 फल एवं सब्जी विक्रेताओं को नवनिर्मित सब्जी मार्केट में चबूतरा का आवंटन किया गया. शनिवार को मोरहाबादी स्थित अभिवादन बैंक्वेट हॉल में आयोजित लॉटरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह एवं वार्ड संख्या 20 के पार्षद सुनील यादव उपस्थित थे. लॉटरी कार्यक्रम में 90 फल एवं सब्जी विक्रेताओं की सूची जारी की गयी. इनमें से 86 उपस्थित रहे एवं चार विक्रेता अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित विक्रेताओं का भी लॉटरी के माध्यम से स्थान का निर्धारण कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में रांची नगर निगम के कर्मियों की भागीदारी रही. इसे भी पढ़ें – जिसके">https://lagatar.in/the-pain-of-the-journalist-whose-clothes-were-taken-off-my-daughter-is-asking-why-take-off-clothes-papa/">जिसके

कपड़े उतारे गये, उस पत्रकार की पीड़ा- मेरी बेटी पूछ रही है, कपड़े क्यों उतारे…पापा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp