Lagatar desk : नागा चैतन्य की नई फिल्म NC24 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.इस फिल्म में वह एक नए रूप में नजर आएंगे. यह एक मिथिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे कार्तिक दांडू डायरेक्ट करेंगे.
Roll.. Camera, ACTION! 🔥❤️🔥#NC24 shoot begins officially
Yuvasamrat @chay_akkineni ‘s transformation to deliver the best stylish look 🥵@karthikdandu86 @SukumarWritings @AJANEESHB @SVCCofficial pic.twitter.com/qtbmayTWXs
— Naga Chaitanya FC (@ChayAkkineni_FC) April 15, 2025
“>
हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, NC24’ के पहले लुक में नागा चैतन्य एक पहाड़ पर चढ़ते नजर आ रहे है. वह एक गुफा के अंदर चट्टान पर खड़े दिख रहे हैं, जो फिल्म के साहसिक और रहस्यमयी माहौल को दर्शाता है.
पहली तस्वीर में नागा का चेहरा दिखाई दे रहा है और इसकी पीछे लिखा हुआ है – शूट बिगिंस. इसके अलावा एक और तस्वीर है, जो लाल रंग में डूबी हुई है और नागा पर्वत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है, ‘व्हाट इस ओवर NC24 राइसेस’ .इसके साथ ही आगे लिखा है मिस्टिक थ्रिलर शूट बिगिंस
New look, new vibe, new thrill –#NC24 shoot begins with full force💥
Yuvasamrat @chay_akkineni‘s stylish avatar will amaze you 😎🔥🥵#NagaChaitanya #NC24ShootBegins@karthikdandu86 @SukumarWritings @SVCCofficial @AJANEESHB @srinagendrapd @aryasukku pic.twitter.com/jp2jWEMa4s
— Trends NagaChaitanya™ (@TrendsChaitu) April 16, 2025
“>
फिल्म की कहानी : NC24 की कहानी एक खजाने की खोज है, एक इतिहास के छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भाग्य और बुराई की ताकतों का सामना करते हैं. फिल्म में अंधकार युग और कलयुग जैसे ऐतिहासिक और पौराणिक चीजें दिखाई जाएगी.
NC24 को लेकर यह बोले नागा चैतन्य : नागा चैतन्य इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने इसके बारे में कहा, ‘मेरा मानना है कि NC24 में एक बड़े स्केल पर दर्शकों से जुड़ने की क्षमता है.
कहानी अच्छाई और बुराई नियति के खिलाफ लड़ाई के विषय पर है. फिल्म के सीन ऐसे होंगे, जिन्हें दर्शक अनुभव करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.