Search

जमशेदपुर में नहीं निकला नगर कीर्तन, गुरुद्वारों में हुआ अखंड पाठ और शबद कीर्तन

Jamshedpur : गुरुनानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाश पर्व पर आज जमशेदपुर में नगर कीर्तन नहीं निकाला गया. लेकिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी गुरुद्वारों में अखंड पाठ और शबद कीर्तन का आयोजन किया गया. स्टेशन रोड गुरुद्वारा में भव्य धार्मिक समागम आयोजित किया गया. इसमें भाई सतनाम सिंह द्वारा कीर्तन गया और कथावाचक भाई हरविंदर सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. सरजामदा और गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में भी आयोजन किया गया. जहां अटूट लंगर का आयोजन किया गया. गुरु पर्व पर साकची मुख्य गुरुद्वारा की भव्य सजावट की गई थी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
शाम में दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी की गई. इस कार्य में स्त्री सत्संग सभा और सिख नौजवान सभा का सहयोग रहा. स्टेशन रोड गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड स्टेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान महेंद्र पाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह, मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह, हरजीत सिंह टीटू, हरजिंदर सिंह रोमी, इंदर सिंह, चंचल सिंह, अमृतपाल सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, आदि उपस्थित थे. इससे पहले गुरुद्वारा साहब में लगे निशान साहब का चोला हरदीप सिंह भाटिया परिवार की ओर से सेवा निभाई गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp