Search

महाराष्ट्र चुनाव में गलत डेटा शेयर करने को लेकर नागपुर पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

Mumbai :  नागपुर पुलिस द्वारा विकासशील समाज अध्ययन केंद्र (सीएसडीएस) के अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की खबर है. आरोप है कि महाराष्ट्र विस चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने  गलत डेटा सोशल मीडिया पर जारी किया था.

 

 

 एफआईआर में बीएनएस की धारा 175, 353(1)(बी), 212 और 340(1)(2) शामिल हैं, जिनमें झूठी सूचना और संभावित चुनाव संबंधी उल्लंघनों से संबंधित आरोप शामिल हैं. 


 
CSDS के संजय कुमार द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में कथित वोट चोरी से संबंधित डेटा एक्स हैंडल पर शेयर किया गया था. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी. विपक्ष चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमलावर हो गया.  राहुल गांधी ने प्रेस कॉंफ्रेस कर आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उनकी वोटर अधिकार यात्रा बिहार में जारी है. 

 

 

इस मामले में संजय कुमार ने कल 19 अगस्त को यू टर्न लेते हुए अपनी पोस्ट डिलीट कर दी.  संजय ने   सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर गलत डेटा को शेयर करने के लिए माफी भी मांगी 

 


उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया. महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में पोस्ट किये गये ट्वीट के लिए मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं.  2024 के लोकसभा और 2024 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय त्रुटि हुई.  

 

 

संजय कुमार ने कहा कि दिये गये आंकड़ों को हमारी डेटा टीम ने गलत पढ़ा था. उस ट्वीट को अब हटा दिया गया है.  मेरा किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp