STORY | Cost of damage in Nagpur violence will be recovered from rioters: Maharashtra CM READ: https://t.co/MC7LZ9aE0L">https://t.co/MC7LZ9aE0L">https://t.co/MC7LZ9aE0L
">https://t.co/59cpO6yAs5">pic.twitter.com/59cpO6yAs5
pic.twitter.com/59cpO6yAs5
— Press Trust of India (@PTI_News) March">https://twitter.com/PTI_News/status/1903376834827546978?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारियां जारी रहेंगी
फडणवीस ने जानकारी दी कि 104 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारियां जारी रहेंगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. बताया कि अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्टों की पहचान कर उन्हें डिलीट कर दिया गया है.देवेंद्र फडणवीस ने विदेशी हाथ होने की सभी अटकलों को खारिज किया
देवेंद्र फडणवीस विदेशी हाथ होने की सभी अटकलों को खारिज करते हुए साफ किया कि घटना में किसी विदेशी ताकत या बांग्लादेशी लिंक का नहीं है. कहा कि नागपुर हिंसा का कोई राजनीतिक एंगल नहीं हैय फडणवीस ने इंटेलिजेंस की भूमिका का बचाव करते हुए कह, यह घटना खुफिया तंत्र की नाकामी नहीं है, लेकिन सूचना तंत्र और मजबूत होना चाहिए.महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गयी है, छेड़छाड़ नहीं हुई
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़ की गयी है, लेकिन सीएम ने इन खबरों को अफवाह करार देते हुए इसे खारिज कर दिया. कहा कि महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गयी है, लेकिन किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई। याद करें कि नागपुर की कई जगहों पर 17 मार्च को पथराव और आगजनी की गयी थी. उस दिन छत्रपति संभाजी नगर स्थित औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन किया गया था.उसके बाद हिंसा भड़क गयी थी. इसे भी पढ़ें : परिसीमन">https://lagatar.in/air-force-gets-good-news-american-company-is-going-to-give-the-first-engine-for-tejas/">परिसीमनसिर्फ जनसंख्या के आधार पर सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकताः सीएम
Leave a Comment