Search

नागपुरी फिल्म जगत के कलाकार खेलेंगे क्रिकेट मैच, लगायेंगे छक्का-चौका

Ranchi: झारखंड के नागपुरी कलाकार जेपीएल के तत्त्वावधान में चार दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन खेलगांव मैदान में किया जाएगा. शुक्रवार को प्रेस क्लब में फिल्म प्रोड्यूसर राजेश कच्छप, मनीष तिर्की, सचिव मोनू राज, कोषाध्यक्ष अधीर राज, नौशाद खान, कुमार सौरभ और अशोक महतो ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान कलाकारों ने कहा कि फिल्म के साथ-साथ खेल के माध्यम से भी लोगों का मनोरंजन किया जाएगा. सभी नागपुरी कलाकार छक्का-चौका मारने का प्रयास करेंगे. मैच में 18 टीम बनाई गई हैं, जिनमें से दो टीम महिलाओं की होंगी. सभी मैच दस ओवर के होंगे. एक दिन में चार मैच कराने का प्रयास किया जाएगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -झामुमो">https://lagatar.in/jmm-dissolves-all-booth-level-committees-except-three-districts/">झामुमो

ने तीन जिलों को छोड़कर बूथ स्तर की सभी कमेटियों को किया भंग, संयोजक मंडली का गठन

मैदान में एक साथ दिखेंगे नागपुरी कलाकार

22 से 25 जनवरी तक होने वाले इस क्रिकेट मैच में लोक गीतकार, ठेठ नागपुरी के कैमरा मैन, सिंगर, एक्टर, बांसुरी बजाने वाले, तबला, गिटार वादक, प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस, मेकअप आर्टिस्ट सहित सभी कलाकार मौजूद होंगे. इस दौरान कलाकारों ने कहा कि झारखंड में नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अलग से बजट होना चाहिए, क्योंकि यहां की प्राकृतिक दृश्यावली फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त है. यहां एक फिल्म इंडस्ट्री विकसित की जा सकती है. मौके पर नागपुरी गायक कवि किशन, हीरो दिनेश देवा, गायक राजदेव नायक, हीरोइन वर्षा कुमारी, गायिका सरस्वती बुनकर सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/court-asks-for-case-diary-on-anticipatory-bail-of-former-sdo-ashok-kumar/">पूर्व

SDO अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर अदालत ने मांगी केस डायरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp