ने तीन जिलों को छोड़कर बूथ स्तर की सभी कमेटियों को किया भंग, संयोजक मंडली का गठन
मैदान में एक साथ दिखेंगे नागपुरी कलाकार
22 से 25 जनवरी तक होने वाले इस क्रिकेट मैच में लोक गीतकार, ठेठ नागपुरी के कैमरा मैन, सिंगर, एक्टर, बांसुरी बजाने वाले, तबला, गिटार वादक, प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस, मेकअप आर्टिस्ट सहित सभी कलाकार मौजूद होंगे. इस दौरान कलाकारों ने कहा कि झारखंड में नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अलग से बजट होना चाहिए, क्योंकि यहां की प्राकृतिक दृश्यावली फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त है. यहां एक फिल्म इंडस्ट्री विकसित की जा सकती है. मौके पर नागपुरी गायक कवि किशन, हीरो दिनेश देवा, गायक राजदेव नायक, हीरोइन वर्षा कुमारी, गायिका सरस्वती बुनकर सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/court-asks-for-case-diary-on-anticipatory-bail-of-former-sdo-ashok-kumar/">पूर्वSDO अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर अदालत ने मांगी केस डायरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment