Ranchi: करमटोली चौक रांची स्थित प्रेस क्लब के सभागार में एके सिने हाउस के बैनर तले एवं निर्देशक आदित्य कुमार के निर्देशन में बनने वाली नागपुरी फिल्म जनी शिकार का मुहूर्त बुधवार को संपन्न हुआ. मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्म से संबंधित सभी मुख्य कलाकार एवं टेक्नीशियन शामिल हुए. मौके पर मीडिया से बात करते हुए फिल्म के निर्माता निर्देशक आदित्य कुमार ने कहा कि जनी शिकार आदिवासी इतिहास पर आधारित एक नागपुरी फिल्म है, जिसे कई और क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार करने की संभावना है.
फिल्म में नारी शक्ति को पहली प्राथमिकता दी गई है
इस फिल्में जहां आदिवासी समाज के शोषण और उत्थान को दर्शाया गया है वहीं नारी शक्ति को पहली प्राथमिकता दी गई है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म झारखंड राज्य में एक मील का पत्थर साबित होगी. फिल्म से संबंधित सभी कलाकार और टेक्नीशियन अपने काम को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म का विषय वस्तु काफी रोचक है, क्योंकि इसका संबंध इतिहास की सच्ची घटनाओं से है. फिल्म की शूटिंग दिसंबर माह से शुरू होगी और फरवरी 2025 में शूटिंग पूरी कर ली जाएगी एवं अप्रैल 2025 में फिल्म को सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किया जायेगा. आज के मुहूर्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड का छैला फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनिल सिकदर, एक्शन निर्देशक मास्टर मो शहाबुद्दीन, जॉलीवुड की अभिनेत्री वर्षा लकड़ा, चांदनी बड़ाईक, रोहित, सुमित, अनूप टोपनो शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply