Search

नागपुरी फिल्म मन मंजरी का दूसरा गाना रिलीज, आशा लकड़ा थी चीफ गेस्ट

Ranchi : नागपुरी फीचर फिल्म मन मंजरी का गुरुवार को पोस्टर और दूसरा गाना “मोर प्यार” रिलीज हुआ. इस गाने को ऑफिशियल तौर पर 12 फरवरी को यू-ट्यूब के माध्यम से रिलीज किया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा और उपमेयर संजीव विजयवर्गीय थे. कार्यक्रम में गाने और फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस फिल्म के चारों गाने देश के अलग-अलग राज्यों में शूट किए गये हैं. फिल्म झारखंड में ही शूट की जाएगी. इन सभी गानों में बॉलीवुड जैसा टच दिया गया है और शूटिंग भी वैसी ही की गई है. मोर प्यार गाने की शूटिंग गैंगटॉक की वादियों में की गयी है. गाने को कलाकार दीपांशु चटर्जी और रिया भारती के पर फिल्माया गया है. इसके गायक विवेक नायक और ज्योति साहू हैं. इसके साथ ही गाने का कैमरा सिद्धार्थ डे, कोरियोग्राफी पंकज सील, डायरेक्ट बुबई और एडिटिंग रिताम भट्टार्जी ने किया है. इसे भी पढ़ें - रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-6th-jpsc-hearing-completes-in-high-court-decision-reserved/26281/">रांचीः

6th JPSC: हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

मोर प्यार देख लगा जैसे बॉलीवुड का गाना देख रही हूं - मेयर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि गाने को देख कर लगा ही नहीं कि यह नागपुरी गाना है. इसमें सभी कलाकारों की सराहना करते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह गाना बॉलीवुड से कम नहीं है. पहले नागपुरी फिल्मों की शूटिंग केवल राज्य में ही की जाती थी. पर अब लग रहा है कि हमारी फिल्मों का भी स्तर बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अवसर पर राज्य की फिल्मों के साथ ही यहां के मड़ुआ और दूसरी चीजों की भी चर्चा की. साथ ही कहा कि हमारे पास कई चीजें हैं. जो दूसरे राज्यों में नहीं मिलती, जैसे - मड़ुआ पर हम इसकी प्रमोशन करने में पीछे रह जाते हैं.

2021 के अंत तक पूरी हो जाएगी “मन मंजरी” 

वहीं इस पूरी फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मन मंजरी फिल्म अल्का एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अश्विनी कुमार ने डायरेक्ट किया है. कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पायी थी. डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि जिस तरह इसके गाने लोगों के बीच काफी लोकप्रियता कमा रहे हैं, उसे देखते हुए फिल्म टीम ने इसे इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का प्लान किया है. यह फिल्म नागपुरी सिनेमा के इतिहास में रोमैंटिक गेनर में पहली एसी फिल्म होगी जिसमें बॉलीवुड जैसा अंदाज होगा. क्योंकि इसकी शूटिंग भी कुछ उसी अंदाज में की गई है. कार्यक्रम में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव जयकांत इंदीवर, अलका सिंह, राकेश रमन, मोनू राज के अलावा अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/6-accused-of-assault-on-cms-convoy-case-filed-against-bell-72/26259/">CM

के काफिले पर हमले के 6 आरोपियों को बेल, 72 के खिलाफ दर्ज है केस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp