Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ गिरिधारी राम गौंझू का गुरुवार को निधन हो गया. डॉ गिरिधारी राम गौंझू नागपुरी भाषा के अच्छे जानकार थे. उनकी कई किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.
जानकारी के अनुसार डॉ गिरिधारी राम गौंझू को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्हें अस्पताल में दाखिल करने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया. डॉ गिरिधारी राम गौंझू सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे.