Jamshedpur : नागरिक सुविधा मंच के झारखंड के संरक्षक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह और मंच के संयोजक शशि कुमार मिश्र के नेतृत्व में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का शनिवार को स्थानीय परिसदन में स्वागत किया गया. मंच के संयोजक ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जुबली पार्क का गेट खुलवाने के लिए टाटा स्टील के अधिकारियों से बाबूलाल मरांडी ने वार्ता की थी और नागरिक सुविधा मंच के आंदोलन को समर्थन दिया था. इसके लिए नागरिक सुविधा में उन्हें धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव बाबूलाल मरांडी शहर में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं. रविवार को वे मोर्चा की बैठक को संबोधित करेंगे. परिसदन में स्वागत करने के दौरान भूषण दीक्षित, केशव सिंह, कमलेश सिंह, राकेश दुबे, राहुल तिवारी, प्रोफेसर त्रिलोकीनाथ, पहाड़ सिंह, अनिल चौहान, जारी सिंह, अंकित शुक्ला आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
परिसदन में बाबूलाल मरांडी का नागरिक सुविधा मंच ने किया स्वागत

Leave a Comment