Search

नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए सीएम

 New Delhi : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी हरियाणा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने राजभवन में हुए कार्यक्रम में सीएम पद की शपथ ली. इससे पहले खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

जेजेपी के समर्थन के बिना बनेगी भाजपा सरकार

खबरों के अनुसार नायब सिंह सैनी की सरकार में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी नहीं होगी, भाजपा निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनायेगी. जान लें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. भाजपा के पास 41 विधायक हैं, 6 निर्दलियों का समर्थन होने पर आंकड़ा 47 तक यानी बहुमत के पार पहुंच जाता है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा का चुनाव लड़ायेगी. वह करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

 अनिल विज नाराज होकर मीटिंग से बाहर निकले  

चंडीगढ़ में आयोजित विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर भाजपा के बड़े नेता अनिल विज बाहर आ गये. बताया जा रहा है कि वे नाराज होकर मीटिंग से बाहर निकले हैं. बाहर निकलते ही वह सरकारी वाहन छोड़कर प्राइवेट कार से चले गये, जबकि विधायक दल की बैठक जारी थी. [wpse_comments_template]