नायडू की शर्त, लोकसभा अध्यक्ष व तीन सांसद पर एक मंत्री पद!

Lagatar News Network : बहुमत से चुकने के बाद नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में दिक्कतें आनी शुरू हो गयी है. लगातार दो बार स्पष्ट बहुमत की सरकार चलाने के बाद मोदी को तीसरा कार्यकाल सहयोगी दलों की शर्तों पर चलाना पड़ेगा. सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में चहलकदमी तेज है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने अपनी शर्तें रख दी हैं. टीडीपी को लोकसभा अध्यक्ष का पद और तीन सांसद पर एक मंत्री का पद चाहिए. यानी नायडू संसद में ड्राइविंग सीट चाह रहे हैं. यह शर्त मोदी और भाजपा को असहज करने वाला है. इस चुनाव में आंध्र प्रदेश की टीडीपी को कुल 16 सीटें आयी हैं. इस वजह से नायडू अभी डिमांड में हैं.
Leave a Comment