Search

नकुल मेहता दूसरी बार बनेंगे पिता, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

Lagatar desk : एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख दूसरी बार माता-पिता बनने वाल है.हाल ही में एक्टर ने अपने  इंस्टाग्राम पर एक  पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .

 

नकुल मेहता के घर दोबारा आने वाला है नन्हा मेहमान : पोस्ट में नकुल, जानकी और उनके बेटे सूफ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कि है. इन तस्वीरों में जानकी का बेबी बंप साफ  नजर आ  रहा है . साथ ही नकुल ने इसके कैप्शन में लिखा -सूफी अब ज्यादा जिम्मेदारी के लिए तैयार है, और हम भी हम आशीर्वाद स्वीकार कर रहे हैं, अगेन

 

 

इस खास ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स  उनहें बधाइयां दे रहे है. सभी बेसब्री से इस नए मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं.वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो नकुल मेहता ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा ,इश्कबाज़और बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘3’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में लीड रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है

 

 

नकुल-जानकी के बारे में भी जानें : नकुल और जानकी की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक है. दोनों की लव स्टोरी कॉलेज टाइम से शुरू हुई थी और लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद साल 2012 में उन्होंने शादी की थी. इसके बाद 2021 में उनके पहले बेटे सूफ का जन्म हुआ था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp