Search

नालंदा : मंदिर पर गिरा विशाल पेड़, 7 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Nalanda :  सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचायी है. गांव के एक मंदिर (उखड़कर देवी स्थान) पर विशालकाय पीपल का पेड़ आ गिरा. पेड़ के गिरने से मंदिर की दीवार भी टूट गयी. जिसमें दबकर सात लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है. इस घटना में कई मवेशियों के भी दबकर मरने की खबर है. जानकारी के अनुसार,  हादसे के वक्त मंदिर के भीतर करीब एक दर्जन लोग मौजूद थे, जो बारिश से बचने के लिए वहां शरण लिए हुए थे. घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गये. अब तक सात लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं.  वहीं कई अन्य के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp