Search

नालंदा : शादी का कार्ड बांटने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, बहनोई की हालत गंभीर

Nalanda : जिले के रहुई थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय अंबेडकर पासवान की मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई अनिकेत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बिहटा-सरमेरा टू-लेन के भेन्डा मोड़ के पास हुई. 

 

हादसे की जानकारी


मृतक अंबेडकर पासवान, अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव के रहने वाले थे और केशो पासवान के पुत्र थे. घायल अनिकेत कुमार हिलसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के निवासी हैं.मृतक के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि अंबेडकर अपने बहनोई अनिकेत कुमार के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए अहियाचक गांव जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

इलाज और हालात


घायलों को तुरंत पुलिस की मदद से बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने अंबेडकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिकेत कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.

 

अंबेडकर की शादी अगले महीने 4 दिसंबर को होने वाली थी. वह दिल्ली में एसी तकनीशियन के रूप में काम करते थे. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. अंबेडकर अपने परिवार में तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे.

 

पुलिस की कार्रवाई


रहुई थाना अध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेजा. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp