Nalanda: पुलिस ने छापेमारी कर 33 लड़कियों को रेस्क्यू किया. मामला गिरियक थाना क्षेत्र का है, जहां फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में काम कराया जाता था. पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को मुक्त कराया. बताया जाता है कि एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. इन लड़कियों में सबसे छोटी लड़की की उम्र सिर्फ तेरह साल है. इन सभी को बंगाल, यूपी, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों से लाया गया था.
यहां इन लड़कियों को बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर यहां बुलाया गया था और उनसे जबरन ऑर्केस्ट्रा में काम करवाया जा रहा था. इन लड़कियों को छोटे-छोटे कमरों में रखा जाता था. आर्केस्ट्रा संचालक इनके साथ शोषण करते थे और उन्हें कम पैसे देते थे. इससे लड़कियां परेशान थीं. पुलिस ने इस मामले में तीन म्यूजिकल ग्रुप के संचालकों को गिरफ्तार किया है. इनमें बबीता म्यूजिकल ग्रुप, बीआर म्यूजिकल ग्रुप और आशिकी बैंड शामिल है. इन ग्रुपों को पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे. सभी से पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि आरोपी लड़कियों को व्हाट्सएप के जरिए फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया जाता था. एक साल से सभी लड़कियां इनके चंगुल में फंसी हुई थीं. आरोपी नववर्ष और सरस्वती पूजा के दौरान इन लड़कियों से अश्लील डांस करवाकर पैसे बनाने में लगे थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद सभी लड़कियां सुरक्षित हैं. सभी लड़कियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3