Search

नालंदा : स्कूली बच्चों से भरी मैजिक वैन पलटी, 6 से ज्यादा बच्चे घायल

Nalanda :   नालंदा के छविलापुर थाना क्षेत्र के कहटा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी मैजिक वैन पलट गयी. इस हादसे में छह से ज्यादा बच्चे घायल हो गये. इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायल बच्चों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बता दें कि ठंड को लेकर 11 जनवरी तक सभी स्कूल बंद थे. आज ही सारे स्कूल खुले हैं.

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी वैन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैजिक वैन छविलापुर से बच्चों को लेकर सिलाव नेपुरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कहटा गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार सभी बच्चे घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही नजदीकी थाने को घटना की जानकारी दी गयी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp