नालंदा : सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई

Nalanda : नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा एक फैक्ट्री के पास गेट नंबर 2 के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोनावां गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार पटेल और नोआवां गांव निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र अंजनी रंजन के रूप में हुई है. दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और राजगीर से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शोक और मातम का माहौल पसर गया. निरंजन पटेल बिहारशरीफ के पटेल नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. दोनों मृतक न केवल अच्छे दोस्त थे, बल्कि साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. राजगीर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
Leave a Comment