Search

नालंदा: करंट लगने से युवक की मौत, परिवार पर छाया मातम

Nalanda : जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के मोरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई .मृतक की पहचान दीपलाल तांती (40), मोरा गांव निवासी और रामदेव तांती के पुत्र के रूप में हुई है.

 

हादसा कैसे हुआ

घटना के संबंध में मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया कि दीपलाल घर के बाथरूम में नहाने गए थे. वहां पहले से बाथरूम के दरवाजे के पास करंट प्रवाहित तार रखा हुआ था. इस तार के संपर्क में आते ही दीपलाल करंट की चपेट में आ गए और झटके से गिर पड़े, जिससे उनका सिर फट गया.

 

घटना की जानकारी बच्चों ने परिवार को दी. इसके बाद दीपलाल को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

 

करंट लगने की वजह

जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण यह था कि चूहा बिजली का तार काट दिया था, जिससे वह बाथरूम के दरवाजे के संपर्क में आ गया. इसे छूते ही दीपलाल झटके छटके से दूर जा गिरे.

 

परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया

दीपलाल की अचानक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के पीछे दो छोटी-छोटी बेटियां हैं.राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि करंट से मौत की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आवेदन मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी और फिलहाल मामले की जांच जारी है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp