Search

नालंदा:  युवक की पीट-पीटकर हत्या, फिरौती की मांग का आरोप

Nalanda : के बिहार थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले दो महीनों से लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में किराए के मकान पर रह रहा था.मंटू के शरीर पर कई जख्म और चोट के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या किसी झगड़े या अन्य कारण से नहीं, बल्कि सांप्रदायिक रूप से की गई थी.

 


नालंदा में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव पर कई जख्म मिले


नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले दो महीनों से लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में किराए के मकान पर रह रहा था.

 

मंटू के शरीर पर कई जख्म और चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी हत्या साधारण झगड़े या आकस्मिक कारणों से नहीं, बल्कि किसी सामरिक या आपराधिक घटना के तहत की गई है.

 

परिजनों का आरोप: मोबाइल से फिरौती की मांग

मंटू की बड़ी बहन प्रिया कुमारी ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे भाई के मोबाइल से फोन आया. फोन पर किसी ने कहा ,दीदी, पैसा दे दो नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे.उसने स्थान और पैसे की वजह पूछी, तो फोन पर 20 हजार रुपये की मांग की गई. परिजनों ने 3 हजार रुपये भेजे, लेकिन मांग जारी रही. कुछ देर बाद भाई का फोन स्विच ऑफ हो गया.

 

रात करीब 3 बजे फिर मंटू के नंबर से कॉल आया. इस बार कॉल करने वाले ने खुद को मंटू का दोस्त बताया और कहा कि उसकी हालत गंभीर है और उसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके बाद फोन बंद हो गया.सुबह पुलिस ने मंटू का शव गढ़पर मैदान, डॉक्टर कॉलोनी, चुना गली में बरामद किया.

 

परिवार की व्यथा और आर्थिक मदद

मंटू की मां संगीता देवी ने बताया कि रात करीब 9 बजे बेटे से बात हुई थी. मंटू ने कहा कि वह बेलछी में है और डेरा जा रहा है. उसने बताया कि उसने किसी साथी को 1 लाख रुपये दिए थे.मंटू घर का इकलौता बेटा था. पिता ने एक साल पहले खेत बेचकर उसके कारोबार के लिए 12 लाख रुपये दिए थे.

पुलिस कार्रवाई

सदर डीएसपी वन नुरुल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp