Search

नालंदा : में युवक की गोली मारकर हत्या

Nalanda : नालन्दा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात मथुरापुर के पास चोर बिगहा पुल के नजदीक हुई. मृतक की पहचान चोर बिगहा गांव निवासी 28 वर्षीय सिकंदर राम के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था

 

जानकारी के अनुसार, सिकंदर राम रोज की तरह सुबह पैदल ही काम के लिए घर से निकला था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं.

 

जिसमें से एक गोली कान के ऊपर, दूसरी कमर में और तीसरी गोली पेट को छूते हुए निकल गई. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.

 

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए  बिहार शरीफ स्थित मॉडल अस्पताल भेज दिया .घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है

 

सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य एकत्र कर रही है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp