से फिलहाल बसंत सोरेन को राहत, पढ़िए खनन लीज मामले में नई अपडेट)
वर्तमान में सामान्य नाम या स्थान विशेष के नाम से जाने जाते हैं सभी AIIMS
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कुछ एम्स ऐसे हैं जो कि संचालित हो रहे हैं. जबकि अन्य प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित किये जा रहे हैं. ये सभी या तो अपने सामान्य नाम से जाने जाते हैं या फिर उस स्थान विशेष के नाम से जाने जाते हैं. इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी 23 एम्स को विशिष्ट नाम देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें दिल्ली समेत सभी 23 एम्स को शामिल किया गया है. इसमें उन सभी एम्स को शामिल किया गया है जो पूरी तरह से या फिर आंशिक रूप से काम करने के साथ ही निर्माणाधीन हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-unknown-youths-body-recovered-in-ratu-serious-injury-marks-on-head-and-back/">रांची: रातू में अज्ञात युवक का शव बरामद, सिर और पीठ पर गंभीर चोट के निशान
6 नये AIIMS पूरी तरह तैयार
बता दें कि देश में 6 नये AIIMS पूरी तरह बनकर तैयार है. जानकारी के मुताबिक, बिहार (पटना), छत्तीसगढ़ (रायपुर), मध्य प्रदेश (भोपाल), ओडिशा (भुवनेश्वर), राजस्थान (जोधपुर) और उत्तराखंड (ऋषिकेश) को PMSSY के पहले चरण में ही मंजूरी दे दी गयी है. इन सभी 6 AIIMS का संचालन पूरी तरह से शुरू हो चुका है. वहीं 2015 और 2022 के बीच स्थापित 16 AIIMS में से 10 में MBBS और OPD की सेवाएं शुरू की गयी है. लेकिन केवल दो में MBBS की क्लासेज शुरू हुई हैं. इसी के साथ 4 संस्थान निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं. इसे भी पढ़ें : राजू">https://lagatar.in/unknown-person-reached-aiims-icu-to-take-selfie-with-raju-srivastava-family-members-furious/">राजूश्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने एम्स के आईसीयू में पहुंचा अनजान शख्स, परिवारवाले भड़के [wpse_comments_template]

Leave a Comment