सिब्बल का बड़ा बयान, गांधी परिवार छोड़े कांग्रेस की लीडरशिप, किसी और को दे मौका
देवबंद के नजमी हॉस्टल से हुई गिरफ्तारी
सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला खानकाह में स्थित नजमी हॉस्टल से जिन तीन युवकों को एटीएस ने दो दिन पहले उठाया था, उनमें से एक के खिलाफ देवबंद कोतवाली में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरिडीह जिले के इनामुल हक को अदालत ने जेल भेज दिया है. आरोप है कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. इसे भी पढ़ें - आठ">https://lagatar.in/retail-inflation-reached-a-record-high-of-eight-months-inflation-rate-was-6-point-07-percent-in-february/">आठमहीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, फरवरी में 6.07 फीसदी रहा इंफ्लेशन रेट
अफगानिस्तान जाकर हथियारों की ट्रेनिंग लेना चाहता था
जानकारी के मुताबिक जांच में यह बात सामने आयी है कि इनामुलहक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और पाकिस्तान, अफगानिस्तान जाकर हथियारों की ट्रेनिंग लेना चाहता था. वह इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक समुदाय के युवकों को देश के खिलाफ भड़का रहा था. वह पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के कई आतंकी संगठनों के भी संपर्क में था. एटीएस ने भोपाल से दो दिन पहले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अब उनसे इनामुलहक का कनेक्शन खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।15 MAR।।सदन में वाकयुद्ध।।स्पीकर पर क्यों बरसे नीतीश।।तेल के दाम नहीं बढ़ने देगी सरकार!।।J&K में 890 केंद्रीय कानून।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]