गिरिडीह : जिले के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के कई सार्वजनिक स्थानों में निर्मित शौचालयों का हाल, रखरखाव के अभाव में बदहाल है. जिले के शहरी क्षेत्र झंडा मैदान, सर्कस मैदान, बस स्टैंड, सदर अस्पताल के सामने नेताजी चौक सहित कई स्थानों पर शौचालयों का निर्माण कराया गया. इसके रखरखाव की जिम्मेवारी नगर निगम के पास है. कई शौचालयों के दरवाजे टूटे हैं. इससे शौचालय का उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं. इस संबंध में जेएमएम के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव को लेकर नगर निगम उदासीन है. जिस संवेदक को शौचालय के रखरखाव की जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों की बदहाली के कारण शौचालयों का उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं. नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग नहीं होने से वे बदहाल हैं . जिस संवेदक को रखरखाव की जिम्मेवारी सौंपी गई है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. यह भी पढ़ें: बिजली">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182353&action=edit">बिजली
तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे [wpse_comments_template]
नाम का सार्वजनिक शौचालय, कोई नहीं जाता

Leave a Comment