Search

जरमुंडी विधानसभा : नोआमुंडी गांव के 200 मतदाताओं के नाम गायब,  भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

 भाजपा का  आरोप, झारखंड से लगभग 25 लाख मतदाताओं का नाम काटे गये  Ranchi :  भाजपा ने आरोप लगाया है कि जरमुंडी विधानसभा के नोआमुंडी गांव के 200 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब है. जब गांव के मतदाता बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है.  ग्रामीणों ने बताया कि वे कई वर्षों से वोट डालते आ रहे हैं.  कैसे नाम कट गया. इस पर प्रशासन के द्वारा कहा गया कि अब कुछ नहीं कर सकते. इस मामले में गोड्डा डीसी के पास शिकायत भी दर्ज कराई गयी.

आयोग से दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की गयी  

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है.  आयोग से दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग को 200 ग्राम वासियों के नाम, वोटर आईडी कार्ड के नंबर और वोटर आइडी की प्रति भी सौंपी गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को यह भी बताय़ा कि पूरे झारखंड में लगभग 25 लाख वोटरों का नाम या तो हटा दिये गये या डिलीट कर दिये गये.  प्रतिनिधिमंडल में अल्प संख्यक आयोग के पूर्व  उपाध्यक्ष गुरविंदर् सिंह शेट्टी, अनुज श्रीवास्तव शामिल थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp