Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : राज्य सरकार ने पिछले दिनों बड़े पैमाने पर सीओ का तबादला किया था. इसके बाद से नामकुम अंचल के निवर्तमान सीओ प्रभात भूषण और नवनियुक्त सीओ रामप्रवेश कुमार काफी चर्चा में हैं. एक तरफ राम प्रवेश कुमार ने आनन-फानन में जिस तरह अंचल कार्यालय का ताला तोड़कर चार्ज लिया, उसकी चर्चा हो रही . वहीं दूसरी तरफ नये सीओ के चार्ज लेने के बाद भी प्रभात भूषण म्यूटेशन करते रहे, इसकी भी चर्चा है. पुख्ता जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर को जब रामप्रवेश कुमार ने बतौर नामकुम सीओ चार्ज ले लिया. उसके दूसरे दिन निवर्तमान सीओ प्रभात भूषण ने कई भूखंड़ों का म्यूटेशन किया है. जिस दिन प्रभात भूषण ने म्यूटेशन किया वह रविवार का दिन था. म्यूटेशन से संबंधित जो करेक्शन स्लिप जेनेरेट हुई है, उसमें स्पष्ट तौर पर यह लिखा हुआ है कि सीओ के स्तर से म्यूटेशन की स्वीकृति रविवार को मिली है. यानि रामप्रवेश कुमार के चार्ज लेने के एक दिन बाद. सभी म्यूटेशन हल्का चार से संबंधित है. रविवार को करीब एक एकड़ भूमि का म्यूटेशन सीओ प्रभात भूषण के डिजिटल साइन वाले आईडी से किया गया है.