Search

नामकुम थाना की गाड़ी को अवैध बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर, थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

  Ranchi :  नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब उनकी बोलेरो को अवैध बालू लादकर जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. दोनों घायलों को   अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार को उजागर करती है. सरकार द्वारा रोक लगाये  जाने के बावजूद  इलाके में बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन का काम कर रहे है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है.  थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड को बेहतर इलाज के लिए आर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Follow us on WhatsApp