Search

नैंसी सहाय ने हजारीबाग के डीसी के रूप में लिया प्रभार

Bismay Alankar Hazaribagh: हजारीबाग के 137वें उपायुक्त के रूप में नैंसी सहाय ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त आदित्य कुमार रंजन से पदभार लिया. प्रभार लेने के बाद डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि अभी एक दो दिन उन्हें ज़िले की वर्तमान स्थिति परिस्थिति को समझने में लगेगा. जल्द ही जिले की स्थिति को समझने के बाद कार्यों को प्राथमिकता के अनुसार हर क्षेत्र में काम किया जाएगा. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=cXWVlcgXR_k

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/raids-in-ranchis-doomardaga-child-improvement-home-half-a-dozen-mobiles-and-other-items-recovered/">रांची

के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद      
कहा कि आम जनों को सरकारी योजनाओं लाभ दिलाने को लेकर वे प्रयत्नशील रहेंगी. साथ ही जिले में सभी के साथ समन्वय बनाकर का काम किया जाएगा. ताकि योजना के अनुरूप कार्य हो सके. सबों को इसका लाभ मिल सके. होमगार्ड के लगातार हो रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा जब वे पदभार लेने समाहरणालय पहुंच रही थी, तब ही उन्होंने मुख्य गेट पर धरना दे रहे होमगार्ड के लोगों को देखा था. उनकी समस्या के समाधान को लेकर प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia

Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने  मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp