Search

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ की नई रिलीज डेट आउट,अब इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई थी. अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है .जानकारी के अनुसार, फिल्म पहले 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 


फिल्म की नई रिलीज डेट


मेकर्स ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी साझा की. पोस्टर के साथ लिखा -बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए पूरी तरह तैयार. 12 दिसंबर से अखंडा 2 की जबरदस्त शक्ति का सिनेमाघरों में अनुभव करें. फिल्म का प्रीमियर 11 दिसंबर को होगा. बुकिंग जल्द ही शुरू होंगी.यानि फिल्म अब एक हफ्ते की देरी के साथ 12 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि प्रीमियर 11 दिसंबर को आयोजित होगा.

 

क्यों टली थी 5 दिसंबर की रिलीज


फिल्म पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन तमिलनाडु में इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच चल रहे कानूनी विवाद के कारण रिलीज अनिश्चितकाल के लिए टल गई थी.

 

मद्रास उच्च न्यायालय ने 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ लगभग 28 करोड़ रुपये के मध्यस्थता विवाद का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. अब कानूनी और वित्तीय मुद्दे सुलझ जाने के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.

 

नंदमुरी बालकृष्ण का ट्रिपल रोल

बोयापति श्रीनु निर्देशित ‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण तीन अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में संयुक्ता, आधी पिनिसेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगी.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp