Lagatar desk : नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ को रिलीज से एक दिन पहले ही बड़ा झटका लगा है. फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने अचानक इसे पोस्टपोन करने का ऐलान कर दिया. इस फैसले ने फैंस को निराश कर दिया, खासकर इसलिए क्योंकि फिल्म में ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा की मौजूदगी ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी.
With a heavy heart, we regret to inform you that #Akhanda2 will not be releasing as scheduled due to unavoidable circumstances.
— 14 Reels Plus (@14ReelsPlus) December 4, 2025
This is a painful moment for us, and we truly understand the disappointment it brings to every fan and movie lover awaiting the film.
We are working…
प्रीमियर कैंसिल, मेकर्स ने जाहिर की मजबूरी
4 दिसंबर की शाम, प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि तकनीकी समस्याओं के कारण फिल्म के पेड प्रीमियर रद्द कर दिए गए हैं.उन्होंने लिखा -आज होने वाले अखंडा 2 के प्रीमियर तकनीकी समस्याओं के चलते रद्द किए जाते हैं.
हमने पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं. हुई असुविधा के लिए खेद है.इसके तुरंत बाद, निर्माताओं ने यह भी बताया कि फिल्म निर्धारित तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी.
मेकर्स का आधिकारिक बयान
रिलीज से सिर्फ एक रात पहले टीम ने पोस्ट जारी कर कहा-भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि अखंडा 2 अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित समय पर रिलीज नहीं हो सकेगी.हम जानते हैं कि फैंस कितने उत्साहित थे और उन्हें यह फैसला कितना दुख देगा. हम समस्या को जल्द सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आपके समर्थन के लिए आभारी हैं. जल्द ही सकारात्मक अपडेट देंगे -यह वादा है.
आख़िर क्यों टली ‘अखंडा 2’ की रिलीज?
फिल्म की रिलीज रोकने का बड़ा कारण मद्रास हाई कोर्ट का आदेश बना सिनेमा एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार- यह विवाद इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और प्रोडक्शन कंपनी के बीच लंबे समय से चल रहे एक फाइनेंशियल डिस्प्यूट से संबंधित है.कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जब तक मेकर्स इरोस को करीब 28 करोड़ रुपये (14% ब्याज सहित) का बकाया भुगतान नहीं करते, तब तक फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी
ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं होगी
टीवी पर सैटेलाइट ब्रॉडकास्ट भी नहीं किया जाएगा इरोस ने यह भी तर्क दिया कि 14 रील्स प्लस एलएलपी, असल में 14 रील्स एंटरटेनमेंट का विस्तार है, इसलिए बकाया राशि चुकाए बिना रिलीज की अनुमति देना प्रमोटरों को वित्तीय जिम्मेदारियों से बचने का मौका देगा.
फैंस को अब इंतजार
पोस्टपोनमेंट के बाद अब फैंस को नई रिलीज डेट का इंतजार है. मेकर्स ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का समाधान निकालकर अपडेट जारी किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment