राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया था
जान लें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम के बयाल-2 स्थित 7 नंबर बूथ में दो घंटे तक रहीं और वहां से राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया था. उन्होंने मतदान में धांधली किये जाने का आरोप लगाया था. ममता ने अमित शाह पर चुनाव कार्य में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था. इसे भी पढ़ें : देश">https://english.lagatar.in/country-needs-mini-lockdown-now-the-peak-of-second-wave-will-come-and-case-will-increase-aiims-director/45290/">देशमें मिनी लॉकडाउन की जरूरत, अब आयेगी दूसरी लहर की पीक और बढ़ेंगे केस – एम्स निदेशक
ममता बनर्जी का पत्र तथ्यात्मक रूप से गलत
खबर है कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के हस्तलिखित पत्र को तथ्यात्मक रूप से गलत करार देते हुए कहा कि मतदान केंद्र में ममता बनर्जी की कार्रवाई की पश्चिम बंगाल की कानून और व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. शायद कुछ अन्य राज्यों में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है. चुनाव आयोग ने छह पन्नों में ममता को जवाब देते हुए कहा है कि उनकी शिकायत तथ्यों से परे है. आयोग ने संकेत दिये हैं कि उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और जनप्रतिनिधित्व कानून की धाराओं में कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि ममता बनर्जी के लगभग दो घंटे तक बूथ में रहने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी ने मामला भी दायर किया है. इस बाबत आज बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.दो घंटे तक बूथ में बैठी रही ममता
ममता बनर्जी ने बताया कि वह नंदीग्राम के बूथ पर क्यों गयी थी. कहा कि बाहर से आये सभी गुंडे बंदूक के साथ वहां जमा हो गये थे. वे किसी और भाषा में बात कर रहे थे. बीजेपी के लोग गुंडे थे. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री के निर्देश पर चुनाव आयोग चल रहा है. कहा था कि नरेंद्र मोदी मतदान के दिन क्यों प्रचार कर रहे हैं. क्या यह चुनाव आचार संहित का उल्लंघन नहीं है. https://english.lagatar.in/sukma-encounter-update-22-jawan-martyred-15-naxalites-killed-search-operation-continues/45240/https://english.lagatar.in/up-mla-mafia-mukhtar-ansari-to-shift-to-up-jail-before-april-8-from-panjab/45287/
Leave a Comment