अब हमें “सबसे बड़ा लोकतंत्र” से “चुनावी तानाशाही” वाला देश समझने लगी है
शुवेंदु अधिकारी ने रैली को संबोधित किया
नामांकन से पहले शुवेंदु अधिकारी ने रैली को संबोधित किया. कहा कि जनता के आशीर्वाद से बंगाल में परिवर्तन आयेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लायेगी. प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं. इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनायेंगे. पर्चा दाखिल करने से पहले शुवेंदु अधिकारी ने मंदिर में जाकर भगवान राम और माता सीता के दर्शन किये. इस दौरान शुबेंदु अधिकारी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद्र प्रधान भी थे पर्चा दाखिल करने से पहले अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. शुभेंदु ने कहा कि मैं नंदीग्राम का बेटा और वोटर दोनों हूं. इसके अलावा मैं भगवान पर सबकुछ छोड़ता हूं. शुक्रवार को सुबह नामांकन भरने से पहले शुवेंदु अधिकारी सोना के छुड़ा स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.अधिकारी ने यहां जानकी नाथ मंदिर में दर्शन कर शहीद वेदी के सामने नतमस्तक होकर प्रणाम किया. बता दें कि साल 2007 में नंदीग्राम में आंदोलन कर रहे जिन लोगों की मौत हुई, उन्हीं की याद में नंदीग्राम में शहीद वेदी नाम का स्मारक बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : स्वीडिश">https://lagatar.in/bribery-case-of-swedish-bus-company-rupchand-vaid-with-svll-narendra-modi-and-this-picture/36585/">स्वीडिशWB: BJP leader Suvendu Adhikari meets locals in Nandigram. He says, "My relationship with them is very old. Mamata Banerjee remembers them every 5 years when polls come. They will defeat her. I am also filing my nomination, I am a voter of Nandigram." #WestBengalElections">https://twitter.com/hashtag/WestBengalElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WestBengalElections
">https://t.co/9ckfZjfMNh">pic.twitter.com/9ckfZjfMNh
pic.twitter.com/9ckfZjfMNh
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1370226717856464898?ref_src=twsrc%5Etfw">March
12, 2021
की बस कंपनी का घूस प्रकरण, SVLL वाले रुपचंद वैद, नरेंद्र मोदी और यह तस्वीर
ममता बनर्जी और शुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर
शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि शहीद वेदी उन्हों ने ही बनवायी है. सिंहवासिनी मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं जब भी नंदीग्राम आता हूं तो दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करने जरूर आता हूं. यह आस्था का मामला है, मैं कोई पहली बार मंदिर नहीं आया हूं. जान लें कि नंदीग्राम से ही ममता बनर्जी ने भी पर्चा भरा है और शुवेंदु अधिकारी के साथ उनकी कांटे की टक्कर होगी. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-is-no-longer-a-democratic-country-rahul-gandhi-cited-freedom-house-and-v-democracy-report/36555/">भारतलोकतांत्रिक देश नहीं रहा, राहुल गांधी ने फ्रीडम हाउस और वी-डेमोक्रेसी की रिपोर्ट का हवाला दिया
ममता की चोट कुछ नहीं बोले शुवेंदु अधिकारी
मंदिर में दर्शन के दौरान जब मीडिया ने शुवेंदु अधिकारी से ममता बनर्जी को लगी चोट पर हो रही सियासत पर पूछा तो उन्होंने छोड़िए... छोड़िए... कहते हुए सवाल को टाल दिया. भाजपा लगातार ममता बनर्जी पर इस मामले में नौटंकी करने का आरोप लगा रही है. इस मामले में टीएमसी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी. पश्चिम बंगाल में टीएमसी हर जिले में विरोधस्वरुप आज मौन जुलूस निकाल रही है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-is-no-longer-a-democratic-country-rahul-gandhi-cited-freedom-house-and-v-democracy-report/36555/">भारतलोकतांत्रिक देश नहीं रहा, राहुल गांधी ने फ्रीडम हाउस और वी-डेमोक्रेसी की रिपोर्ट का हवाला दिया

Leave a Comment