Search

नहीं रहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जगदीश प्रसाद की पत्नी नंदरानी देवी

Hazaribag : वर्ष 1983 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक और श्रीकृष्ण बाल आरक्षी विद्यालय हजारीबाग जगदीश प्रसाद की पत्नी नंदरानी देवी (82 वर्ष) नहीं रहीं. दीपावली की पूर्व संध्या पर उन्होंने शिवपुरी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लीं. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार खीरगांव स्थित मुक्तिधाम में किया गया. छोटे पौत्र अनंत कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी. वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. उनके चार पुत्र अश्विनी कुमार, अंजनि कुमार, अशोक कुमार और आलोक कुमार के अलावा दो बेटियां मधु कुमारी और जया कुमारी के अलावा भरा-पूरा परिवार है. उनके निधन समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक जताया. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-burn-girl-child-while-going-to-school-in-bagbera/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में स्कूल जाते समय बच्ची को जलाने का प्रयास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp