Search

हजारीबाग: नहीं रहीं कोराम्बे हाउस की नंदरानी

Hazaribagh: प्रतिष्ठित कोराम्बे हाउस के पुलिस अवर निरीक्षक से सेवानिवृत्त स्व. राजमोहन प्रसाद की धर्मपत्नी नंदरानी देवी का 77 वर्ष की उम्र में मुंबई में शुक्रवार को निधन हो गया. उनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. उनके बड़े पुत्र शिव प्रभात एलआईसी से सेवानिवृत्त हैं. इनके मंझले पुत्र महाराष्ट्र कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सह वर्तमान में विशेष पुलिस महानिरीक्षक, महाराष्ट्र के पद पर पदस्थापित आयरनमैन कृष्ण प्रकाश हैं. ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी और अपने कार्यों से बेहद चर्चित रहे हैं. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5

छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
इनके छोटे पुत्र वेदप्रकाश फिलहाल केंद्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार के ओएसडी के पद पर पदस्थापित हैं. नंदरानी देवी का परिवार मूलतः रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित ग्राम कोराम्बे से है. अपने पैतृक गांव कोराम्बे के नाम पर ही उनके हजारीबाग आवास का नाम कोराम्बे हाउस रखा गया है. उनके पुत्रों का हजारीबाग से विशेष लगाव रहा है. देश की बड़े पदों पर रहने के बावजूद हजारीबाग से नाता रहा है. यहीं कारण है कि नंदरानी देवी के निधन के बाद उनके हजारीबाग स्थित आवास पर लाया गया, जहां से खीरगांव स्थित मुक्तिधाम ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भावभीनी विदाई दी. इसे भी पढ़ें- बिरसा">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-will-plant-saplings-in-2000-acres-of-land-under-birsa-green-village-scheme/">बिरसा

हरित ग्राम योजना के तहत रांची जिला प्रशासन 2000 एकड़ जमीन में करेगा पौधारोपण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp