Search

नानी स्टारर फिल्म 'हिट-द थर्ड केस' को सेंसर बोर्ड ने दिया A सर्टिफिकेट

Lagatardesk : टॉलीवुड स्टार नानी की आगामी फिल्म `हिट द थर्ड केस` को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने बिना किसी कट के पास कर दिया है. हालांकि, फिल्म को `एडल्ट (A)` सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दी गई है. वॉल पोस्टर सिनेमा के बैनर तले बनी इस फिल्म में नानी के साथ केजीएफ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में थ्रिल और एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा. नानी ने हाल ही में  अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . साथ ही इसके कैप्शन में नानी ने लिखा - ए फॉर अर्जुन सरकार`. रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई कट नहीं लगाए हैं. और इसका रनटाइम 2:37 घंटे का है. वहीं, नानी के फैंस को उनकी इस पॉपुलर क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाईजी का बेसब्री से इंतजार है. एक्टर ने बताया था कि कैसे हिट 2 में उनका कैरेक्टर कैमियो के लिए तैयार किया गया था.
https://www.instagram.com/p/DIvPN06NjCA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIvPN06NjCA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nani (@nameisnani)

">     `हिट 3` में नजर आएंगी ये अभिनेत्री :`हिट 3` में नानी एक गुस्सैल पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.फिल्म की कहानी कश्मीर की खूबसूरत वादियों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो इसे और रोचक बना रही है. नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी भी फिल्म में नजर आएंगी. `हिट` फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब तीसरे भाग से भी लोगों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं.    
Follow us on WhatsApp