Search

नारायण राणे प्रकरण : डैमेज कंट्रोल की कवायद में शिवसेना, संजय राउत ने कहा, भाजपा के साथ हमारा हिंदुत्व वाला रिश्ता

Mumbai : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के बाद मचे बवाल के बाद शिवसेना डैमेज कंट्रोल मोड में नजर आ रही है. शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को भाजपा को खुश करने की कोशिश करते हुए हिदुत्व वाले रिश्ते की दुहाई दी. राउत ने सारा ठीकरा नारायण राणे जैसे नेताओं पर फोड़ते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल आदि भाजपा नेताओं ने कभी अभद्र भाषा नहीं बोली. कहा कि दोनों पार्टियों (भाजपा- शिवसेना) का 25 साल तक साथ रहा. इसे भी पढ़ें : जनरल">https://lagatar.in/general-bipin-rawat-borrowing-power-will-not-fulfill-indias-dream-of-becoming-a-regional-power/143548/">जनरल

बिपिन रावत के विचार,  उधार की ताकत से भारत का क्षेत्रीय शक्ति बनने का सपना पूरा नहीं होगा

नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी 

याद करें कि मोदी कैबिनेट में शामिल किये जाने के बाद महाराष्ट्र में जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहकर बावेला खड़ा कर दिया था.  कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उद्धव ठाकरे यह भूल गये कि आजादी को कितने साल हुए. उन्होंने पीछे सेक्रेटरी से पूछा कि यह अमृत महोत्व है या हीरक महोत्सव. यदि मैं वहां होता तो उद्धव को थप्पड़ लगा देता.  राणे के इस बयान पर बवाल मच गया. शिवसेना ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. पुलिस ने मंगलवार को राणे को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें जमानत मिली इसे भी पढ़ें :  सीएम">https://lagatar.in/forcibly-retired-former-ips-amitabh-thakur-arrested-who-announced-to-contest-against-cm-yogi/143514/">सीएम

योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले जबरन रिटायर किये गये पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

भाजपा और शिवसेना में कुछ मुद्दों पर वैचारिक मतभेद था

राउत ने कहा,  भाजपा और शिवसेना में कुछ मुद्दों पर वैचारिक मतभेद था, लेकिन रिश्ता कभी कड़वा नहीं हुआ. नारायण राणे की ओर इशारा करते हुए आरोप मढ़ा कि पिछले कुछ सालों में भाजपा जॉइन करने वाले नेताओं ने यह रिश्ता खराब कर दिया.  वे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की तरह है जो हमारे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं. राउत ने कहा, हमने कभी एक-दूसरे पर इस तरह हमला नहीं किया ना ही रिश्ता कड़वा रहा.  जिस तरह राणे व्यवहार कर रहे हैं, वह दुश्मनी दिखा रहे हैं. राउत ने याद दिलाया कि शिवसेना भाजपा के साथ 25 साल तक रही.  सेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी व एलके आडवाणी के रिश्ते मैत्रीपूर्ण थे. कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच भी रिश्ता सौहार्दपूर्ण है. सेना भाजपा के साथ हिदुत्व के बंधन से जुड़ी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp