Search

नरेंद्र दामोदर दास मोदी : नो मोर एपोलॉजिस्ट पुस्तक का विमोचन

Ranchi : रांची प्रेस क्लब में चर्चित लेखक विवेकानंद झा की पुस्तक ‘नरेंद्र दामोदर दास मोदी : नो मोर एपोलॉजिस्ट’ का विमोचन किया गया. विधायक सरयू राय, बीएचयू के कुलपति प्रो ओंकार नाथ सिंह और युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया. सरयू राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सही दिशा देने का काम किया है. पुस्तक में लेखक ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को उभारने का काम किया है. लेखक ने अपनी लेखनी से पुस्तक को निखार दिया है और यह देश-दुनिया में प्रसिद्धि पाएगी. कहा कि पुस्तक में मोदी जी के 1974 से अब तक का काम, रथ यात्रा, इमरजेंसी, वाजपेयी जी की सरकार, राजधर्म, नोटबंदी, कोविड, 56 इंच समेत कई चीजों का उल्लेख रोचक तरीके से किया गया है. इसके लिए लेखक बधाई के पात्र हैं. इसे भी पढ़ें – स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-unveils-birds-of-jamtara-booklet/">स्पीकर

ने किया ‘बर्ड्स ऑफ जामताड़ा’ पुस्तिका का अनावरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp