Search

NASA ने अंतरिक्ष से सूर्यग्रहण की ली अनोखी तस्वीर, सोने के टुकड़े जैसा दिखा सूरज

LagatarDesk : अंतरिक्ष से सूर्यग्रहण का अनोखा नजारा देखने को मिला है. नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (Solar Dynamics Observatory) ने आंशिक सूर्यग्रहण की तस्वीर कैमरे में कैप्चर की. जब 29 जून को ऑब्जर्वेटरी और सूर्य के बीच चंद्रमा आया था. तस्वीर में सूर्य सोने के टुकड़े जैसा दिख रहा है. यह नजारा काफी अद्भूत है.

25 अक्टूबर को पृथ्वी से दिखेगा ग्रहण का नजारा

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ग्रहण के समय चंद्रमा ने सूर्य के 67 फीसदी हिस्से को कवर किया है. सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने अंतरिक्ष में अपने खास विंटेज से यह फोटो शेयर की थी. पृथ्वी से यह नजारा दिखायी नहीं दे रहा है. हालांकि पृथ्वी से 25 अक्टूबर को ग्रहण नजर आयेगा. जो अधिकांश यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के पश्चिमी हिस्सों से दिखायी देगा.

जुलाई 2025 तक पीक एक्टिविटी पर होगा सोलर साइकल

बता दें कि सूर्य अभी भी इस सोलर साइकल की पीक एक्टिविटी से तीन साल दूर है. उम्मीद की जा रही है कि सोलर साइकल जुलाई 2025 तक यहां पहुंच जायेगी. सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी अध्ययन कर रहा है कि सौर गतिविधि अंतरिक्ष के मौसम का निर्माण और संचालन कैसे करती है. जैसे कि कोरोनल मास इजेक्शन पृथ्वी पर सौर तूफान कैसे पैदा कर सकते हैं.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp