palamu : शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा ली गयी. परीक्षा सीबीएसई के नैस सेल के द्वारा आयोजित की गयी थी, जिसमें नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र के सात विद्यालयोंं में परीक्षा का आयोजन हुआ. राजकीय मध्य विद्यालय कुंदरी में वर्ग 8 के बच्चों की परीक्षा ली गयी.
30 बच्चों का चयन किया गया
परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर अनुु सिन्हा तथा एफआई राजीव रंजन की उपस्थिति में परीक्षा संचालित हुई. परीक्षा के पूर्व नैस के नियम के अनुसार 30 बच्चों का चयन किया गया, जिसमेंं 5 बच्चे अनुपस्थित थे. 25 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह प्रखंंड के किसान हाई स्कूल ओरीया, राजकीय कृत उच्च विद्यालय चौरा, आदिवासी हाई स्कूल गुरियादामर, यूपीजी राजकीयकृत मध्य विद्यालय सोतम डबरा, राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुरुवा तथा यूपीजी राजकीयकृत उच्च विद्यालय धनगांव में परीक्षा का सफल आयोजन हुआ. मध्य विद्यालय कुंदरी में परीक्षा संचालन का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सच्चिदानंंद सिंह के द्वारा किया गया. सर्वे 3 साल में एक बार होता है
उन्होंने बताया कि यह सर्वे 3 साल में एक बार होता है. पिछली बार वर्ष 2017 में नेशनल अचीवमेंट सर्वे हुआ था. 3 साल के बाद यह सर्वे दोबारा 2020 में होना था. परंतु कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष परीक्षा ना होकर इस वर्ष हो रही है। इसमें अलग-अलग विद्यालयोंं में कक्षा 3, 5, 8 एवं दसवीं के छात्रोंं को शामिल किया गया. इस सर्वेे का उद्देश्य स्कूली बच्चोंं के सीखने की उपलब्धि स्तर का आकलन करना है।
Leave a Comment