Search

नेशनल आर्चरी चैंपियन दीप्ति ने बताया-पिता पिकअप वैन चालक, आर्चरी सेंटर जाने के पैसे नहीं होते थे

Kandra / Gamharia : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुए 10 दिवसीय एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली दीप्ति कुमारी का गम्हरिया में स्वागत किया गया. जोन्हा के बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कई राष्ट्रीय पदक जीत चुकी दीप्ति कुमारी ने बताया कभी प्रशिक्षण केंद्र तक जाने के लिए उसके पास किराए के पैसे नहीं होते थे. मेरे पिता पिकअप वैन चालक हैं लेकिन यह मेरे पिता के लगन का ही फल है कि आज मैंने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वहीं उसके प्रशिक्षक रोहित कोइरी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि 11 साल की छोटी सी उम्र में दीप्ति उनके पास प्रशिक्षण लेने आई थी और आज उनका तीर लक्ष्य को भेदने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. यह दीप्ति के लगन का ही परिणाम है कि वह 7 बार से लगातार पदकों पर अपना कब्जा जमाए हुए है. आपको बता दें कि रिकर्व एकल महिला के इस प्रतियोगिता में 2014 को छोड़कर पिछले 7 बार की चैंपियन दीपिका कुमारी का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता भगत अंतिम आठ तक ही सीमित रही और फाइनल में अंतरराष्ट्रीय चैंपियन कोमोलिका बारी को 7-3 से हराकर दीप्ति ने स्वर्ण पदक जीता. किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को हराकर राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीतना सिर्फ दीप्ति के लिए ही नहीं बल्कि पूरे तीरंदाजी सेंटर के लिए गौरव की बात है.

पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह के नेतृत्व में स्वागत समारोह

गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान के पास छोटा गम्हरिया पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह की ओर से यह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान दीप्ति कुमारी के साथ उनके प्रशिक्षक रोहित कोइरी, बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर के चीफ कोच प्रकाश राम, सशस्त्र सीमा बल के चीफ कोच अमरजीत दुबे और कोच शिशिर महतो भी मौजूद थे. स्थानीय लोगों में इस मौके पर अमित सिंहदेव, विवेक कुमार बंटू, प्रभात रंजन, राहुल सिंह, पुष्पा टूडू, दिनेश महतो, सरोज पांडे अभिषेक मिश्रा, अमरजीत सिंह कृष्णा सिंह, शिक्षक ए. के. मंडल, विवेक कुमार, दिनेश महतो, केशव महतो समेत कई लोग सम्मिलित हुए.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp