- बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पर फोकस
- आंगनबाड़ी और विद्यालय स्तर पर होगी नियमित जांच
Ranchi : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने की. इस बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के बारे में बताया गया.
सिविल सर्जन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी और विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और उनकी सम्भावित दिव्यांगता को समय रहते रोकना है.
रांची जिले में 48 डॉक्टर कर रहे काम
बैठक में जानकारी दी गई कि रांची जिले में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 48 डॉक्टर कार्यरत हैं, जो जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच कर बच्चों को उचित इलाज दिलाने का कार्य कर रहे हैं.
यह कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य पहल है, जिसका उद्देश्य शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच कर बीमारियों और विकृतियों की पहचान कर समय पर इलाज सुनिश्चित करना है.
ये रहे बैठक में रहे शामिल
इस बैठक में डीआरसीएचओ डॉ असीम कुमार मांझी, सभी प्रखंड के सीडीपीओस, बीआईईओ, चिकित्सा पदाधिकारी (RBSK), जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, सोफिया कुजूर, DIEC मैनेजर डॉ खुशबु तिर्की, जिला परामर्शी फ्लूरोसीस सरफराज अहमद, सोशल वर्कर समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment