Ranchi: राष्ट्रीय ईसाई महासंघ का एक प्रतिनिधमंडल रविवार को नागपुर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला. इस मौके पर संत उर्सुला स्कूल परिसर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में ईसाई महासंघ ने देश में ईसाई समुदाय की दिशा, दशा पर चर्चा करते हुए विभिन्न प्रदेशों में ईसाइयों पर हो रहे हिंसक गतिविधियों को लेकर गडकरी को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने बताया कि भारत देश के विभिन्न प्रदेशों में ईसाइयों की जमीन को भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने पर रोक लगाने की मांग की गई है. देश के कई प्रदेशों में धर्मांतरण कानून बना है. उक्त कानून का लगातार दुरुपयोग हो रहा है. इस पर रोक लगाने की मांग की गई. धर्मान्तरण जैसे मुद्दे पर संविधान सम्मत व्याख्या कर उस पर कार्रवाई करने की बात कही गई. इसे पढ़ें- घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-ghatshila-sub-divisional-hospital-became-the-runner-up-in-the-state-level-rejuvenation-award/">घाटशिला
: राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल बना उप विजेता उन्होंने कहा कि लिखित ज्ञापन में केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में यह बात लायी गई कि हमारे देश में ईसाई अल्पसंख्यक भवन निर्माण, संस्थानों के लिए अस्पताल, स्कूल, कॉलेज निर्माण के लिए अथवा चर्च निर्माण के लिए जब सक्षम अधिकारी से अनुमति मांगते हैं, तो जिले के सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जाती. आपसे अनुरोध है की इस पर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत अनुमति दी जाये. इसपर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय ईसाई महासंघ को आश्वस्त किया की देश में संप्रदाय- सौहार्द का वातावरण बना रहे, देश है तो हम हैं, संबंधित विषय अभी मेरे संज्ञान में आई है, ईसाई समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखकर, शीघ्र इस पर कार्यवाही की जाएगी. इसे भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग">https://lagatar.in/youth-killed-in-love-affair-four-arrested-including-girlfriend/">प्रेम-प्रसंग
में हुई युवक की हत्या, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार इस मौके पर बिशप डॉ आनंद म्यूटंगल, राष्ट्रीय संयोजक, प्रभाकर तिर्की राष्ट्रीय अध्यक्ष, विजय बारसे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. क्रिस्टी अब्राहम, राष्ट्रीय महासचिव, शीला सैंटियागो, शरद मसीह प्रदेश अध्यक्ष (छग), रामा पाटले, प्रियेश बारसे, सुजैन फर्नांडीज आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
राष्ट्रीय ईसाई महासंघ का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिला

Leave a Comment