Ranchi: झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिलिप नाथ साहु ने बताया है कि 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन तथा सम्मान समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. संघ के मुख्य कार्यक्रम प्रभारी उदय साहु और प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु ने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने जिलों में पोस्टर और बैनर लगाकर “रायपुर चलो, रायपुर चलो” के नारे के साथ इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें.
छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके समाज के सदस्यों ने निमंत्रण पत्र बांटने के लिए सभी जिलों में टोली बनाकर सक्रियता दिखाई है. वे महिला और पुरुषों से मिलकर जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित कर रहे हैं.
झारखंड शौंडिक संघ ने सभी जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे शहरों और गांवों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करें. इसके लिए बैनर और पोस्टर लगाकर सभी को रायपुर पहुंचने का आह्वान किया जाए.
प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बीरेंद्र साहु ने कहा कि जिस तरह से माहौल बन रहा है, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में आयोजित होने वाले इस अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन में सुंडी समाज का महाकुंभ जुटेगा, जिसमें पुरुषों के साथ ही महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिलेगी.