Search

रोजी रोटी अधिकार अभियान का राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में, झारखंड ने की सहभागिता

Ranchi : अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, जयपुर (राजस्थान) में  8वां रोज़ी रोटी अधिकार अभियान का राष्ट्रीय सम्मेलन 24-26 मई को आयोजित किया गया. सम्मेलन का विषय था भोजन का अधिकार सुरक्षित करना, लोकतंत्र को मजबूत करना. बता दें कि देश के 16 राज्यों से एक हजार से अधिक लोगों ने खाद्य सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए इस सम्मेलन में शिरकत की. प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक संस्थाओं के कमजोर होने,  जवाबदेही तंत्र की गिरावट, गरीबों और कमजोर लोगों की बढ़ती समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. चर्चाओं के दौरान भोजन के सुनिश्चित अधिकार पर जोर देते हुए कहा गया कि खाद्य सुरक्षा केवल नीति का मामला नहीं है, बल्कि न्याय, सम्मान और लोकतांत्रिक शासन की आधारशिला है. तीन दिवसीय सम्मेलन में कई सत्र आयोजित किये गये. इन सत्रों में विभिन्न पोषण कार्यक्रमों, कमजोर समूहों द्वारा भोजन प्राप्त करने में चुनौतियां, उत्पादन के साधनों पर नियंत्रण में कमी, श्रम अधिकार और संहिताओं तथा आगे की राह पर विचार-विमर्श किया गया. सम्मेलन में झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ, जिसमें प्रवीण, अपूर्वा, जेम्स हेरेंज, ज्यां द्रेज, अफजल, ओबैदुल्लाह,  बैजनाथ महतो,  सिराज दत्ता, तारामणि साहू, प्रियशीला, मीना मुर्मू, पल्लवी, सारंग, परण शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp