NewDelhi : नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 (National Film Awards 2022) को लेकर बड़ी खबर आयी है. इसके विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गयी है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अजय देवगन को यह पुरस्कार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर और सूर्या को उसकी फिल्म Soorarai Pottru के लिए प्रदान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/elderly-people-are-no-longer-exempted-on-railway-tickets-rahul-gandhi-furious-at-modi-government-said-for-his-friends-he-breaks-even-the-stars/">रेलवे
टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं… विपुल शाह ने 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी का नेतृत्व किया
फिल्म इंडस्ट्री में इस साल सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, विक्की कौशल की सरदार उधम, अल्लू अर्जुन की पुष्पा:द राइज, एसएस राजामौली की RRR, सूर्या की Soorarai Pottru और जय भीम को अवॉर्ड मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी. बता दें कि फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी का नेतृत्व कर रहे थे दो साल बाद अवॉर्ड फंक्शन दिल्ली में आयोजित किया गया है. पिछले साल कोरोना के कारण ऑनलाइन विजेताओं के नाम घोषित किये गये थे, लेकिन सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु और पनिया भाषा केटेगरी में दिये जाते हैं.
बेस्ट एक्टर अवार्ड : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को यह पुरस्कार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर और साउथ के स्टार सूर्या को उसकी फिल्म Soorarai Pottru के लिए प्रदान किया गया है.
बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड : अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए बेस्ट फेमल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.
बेस्ट फीचर फिल्म : सूर्या और अपर्णा की फिल्म Soorarai Pottru ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी जीत लिया.. इस साल यहफिल्म सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है.
बेस्ट लिरिक्स : गीतकार मनोज मुंतशिर को फिल्म सायना के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट : अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - नॉन फीचर : विशाल भारद्वाज को फिल्म 1232 किलोमीटर - मरेंगे तो वहीं जाकर... के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट : बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का नेशनल अवॉर्ड मध्य प्रदेश को दिया गया. प्रियदर्शन, मिस्टर जीपी विजय कुमार और अमित शर्मा इस केटेगरी के जूरी मेंबर्स थे. इस केटेगरी में स्पेशल मेंशन उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment