Search

नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी

New Delhi :   71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स की आज 1 अगस्त को घोषणा की गयी. 2023 में रिलीज हुई फिल्मों और एक्टर्स को सम्मानित किये जाने के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गयी है. शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को  71वें नेशनल अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार के लिए चुना गया है.

 

 

बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड के लिए रानी मुखर्जी का चयन किया गया है. फिल्म 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है. बेस्ट हिंदी फिल्म के अवार्ड के लिए फिल्म कटहल का चयन किया गया है.  

 

 


शाहरुख खान साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर चुने गये हैं. जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, संजय दत्त, रिद्धि डोगरा सहित अन्य सितारे थे.  इस फिल्म को  नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है 

 


 
विक्रांत मैसी की बात करें तो उसे साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल के लिए चुना गया है. यह  आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है.  इस फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा है.  यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. 

 


 
रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड के लिए चुना गया है यह फिल्म अनुरूप भट्टाचार्य और सागरिका चक्रवर्ती की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है.  यह फिल्म  नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.  शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp