Search

नेशनल हेराल्ड केस : राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

New Delhi : कांग्रेस ने आज बुधवार को देश भर में ED कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल किये जाने ओर उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी का नाम शामिल किये जाने के विरोध कर रहे थे.  चार्जशीट  में सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का भी नाम है. दिल्ली पुलिस ने  प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को  हिरासत में ले लिया.  बता दें कि  नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी. बता दें कि कोर्ट ने ED से मामले की केस डायरी मांगी है. मामला यह है कि 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 12 अप्रैल को जांच के दौरान कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई हुई. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था, ईडी के आरोप के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि (एजेएल) की 2,000 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडियन के तहत केवल 50 लाख रु. में कर लिया. जान लें कि इस कंपनी के 76फीसदी शेयर सोनिया व राहुल के पास हैं. इस मामले में अर्जित आय’ 988 करोड़ आंकी गयी है, संबद्ध संपत्तियों का बाजार मूल्य 5,000 करोड़ आंका गया है. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गऔर सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी सरकार पर बरसे. कहा कि इस मामले में कुछ भी नहीं है. वित्तीय परेशानियों के कारण इसे(नेशनल हेराल्ड) कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. सोनिया गांधी ने ऋण और दान के साथ इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की. अब, वे(सरकार) कहते हैं कि ऋण लेना गलत है. आरोप लगाया कि भाजपा कानून के खिलाफ काम कर रही है. हमारा विरोध प्रदर्शन पूरे देश में होगा. हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, यह कानूनी छद्मवेश में प्रतिशोध के अलावा कुछ नहीं है. ईडी को जवाब देना चाहिए कि एनडीए के किसी सहयोगी या भाजपा नेता को ईडी ने क्यों नहीं छुआ. चुनिंदा न्याय वास्तव में राजनीतिक ठगी के अलावा कुछ नहीं है. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति कर रहे हैं इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/rahul-told-congress-workers-the-way-to-defeat-bjp-rss-passes-through-gujarat/">कांग्रेस

कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, भाजपा-आरएसएस को हराने का रास्ता गुजरात से होकर गुजरता है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp