Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ने रांची में ईडी कार्यालय का घेराव किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आम लोगों से मिले CM, सुनीं समस्याएं
लोकतंत्र और संविधान की हत्या की जा रही : के राजू
झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र और संविधान की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन फिर से यह मामला उठाया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी की सक्रियता से बौखला गए हैं.
किसी राज्य में चुनाव आते ही ईडी सक्रिय हो जाती है:केशव महतो कमलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि* जब भी देश के किसी राज्य में चुनाव आते हैं, भाजपा की ईडी सक्रिय हो जाती है ताकि जनता की आवाज दबाई जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों को अपने दल में शामिल कर रखा है और विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं.
विपक्ष की आवाज दबाना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात:सिरिवेला प्रसाद
झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है. भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है.
कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देगी:प्रदीप यादव
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से बदले की राजनीति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देगी.
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में अनादि ब्रहम, प्रदीप तुलस्यान, रविन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, विनय सिन्हा दीपू, अमुल्य नीरज सोनाल शांति, सुरेन्द्र सिंह, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, गजेंद्र सिंह शशिभूषण राय, जगदीश साहु, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, ईश्वर आनंद, एम तौसीफ खलखो, बेलस तिर्की, निरंजन पासवान, केके गिरी, अरूण साहु, इन्दिरा तुरी, धर्मराज राम, जगरनाथ साहु, राजू राम, शहबाज अहमद, फिरोज रिज्वी, योगेन्द्र सिंह बेनी, अर्चना मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – Weather Alert: झारखंड में 21 अप्रैल तक वज्रपात के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी