New Delhi : नेशनल हेराल्ड मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है. ईडी ने जांच को लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.कुछ कांग्रेसी नेताओं को अगले कुछ हफ्तों में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिक कंपनी यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) को किए गए कुछ भुगतानों की व्याख्या करने के लिए नोटिस दिया गया है. पढ़ें – IPL 2023 : दिसंबर में हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी! BCCI ने शुरू की तैयारियां
इसे भी पढ़ें – औरंगाबाद : चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद समेत 20 लाख कैश बरामद
चार नेताओं को नोटिस जारी किया गया है
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि चार नेताओं को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि सप्ताह की शुरूआत में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार से ईडी ने पूछताछ की थी. पूछताछ किये जाने के बाद उन्होने मीडिया से बताया था कि उनसे इस कंपनी के साथ अतीत में उनके द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई. डी के शिवकुमार ने बताया कि मुझसे मेरे एक ट्रस्ट, मेरे और मेरे भाई से यंग इंडियन को भुगतान के बारे में पूछा. उन्होंने अपनी संपत्ति और देनदारियों के बारे में विवरण प्रस्तुत करने के लिए ईडी से और समय मांगा था.
इसे भी पढ़ें – अंडमान निकोबार में महसूस किये गये भूकंप झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता
सोनिया और राहुल गांधी से भी हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी से भी पूछताछ की थी. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन देश भर में किया गया था.
इसे भी पढ़ें – 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 545.652 अरब डॉलर रह गया कोष